अतुल सुभाष सुसाइड मामले में कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान, कहा – “99% शादियों में पुरुषों का ही …”, VIDEO

Photo: X/Kangana Ranaut

The Hindi Post

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अतुल सुभाष सुसाइड मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “पूरा देश सदमे में है. देश में शोक है. नौजवान (अतुल सुभाष) का वीडियो दिल दहला देने वाला है. निश्चित तौर पर शादी जब तक भारतीय परंपराओं से बंधी हुई है तब तक ठीक है लेकिन जैसा उन्होंने खुद कहा है वामपंथ का कीड़ा इसमें, समाजवाद का कीड़ा इसमें, फर्जी नारीवाद का कीड़ा इसमें……, बाकी तीन चार चीजें इसमें, एक धंधा बना लेंगे लोग उसको…. करोड़ों रुपए की वसूली की जा रही थी जोकि उसकी क्षमता से भी बहुत बाहर थी….”

अतुल को लेकर कंगना ने कहा कि उनसे करोड़ों रुपए मांगे जा रहे थे जो उनकी कैपिसिटी से बाहर था. यह निंदनीय है. युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए. जो उनकी सैलरी थी उससे तीन गुना चार गुना वो प्रोवाइड करा रहे थे….

कंगना ने कहा है कि एक गलत महिला के कारण महिलाओं के उत्पीड़न को नहीं झुठलाया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि 99 फीसदी शादियों में पुरुषों का ही दोष होता है इसीलिए ऐसी गलतियां भी हो जाती है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!