मध्य प्रदेश की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से कमल नाथ ने दिया इस्तीफा

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

भोपाल | मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष पद से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने इस्तीफा दे दिया है, इसे पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वीकार करते हुए उनके स्थान पर डा गोविंद सिंह की नेता प्रतिपक्ष के पद पर नियुक्ति कर दी है।

ज्ञात हो कि कमल नाथ के पास विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी है। दो में से एक पद छोड़ने का कमल नाथ काफी पहले ही मन बना चुके थे, मगर पार्टी उन्हें दोनों पदों पर काम करने के लिए कह रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

गुरुवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कमल नाथ का नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनके स्थान पर वरिष्ठ सदस्य डा गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

कमल नाथ पिछले कुछ दिनों से भाजपा के निशाने पर हैं और भाजपा लगातार उनकी जिम्मेदारियों को लेकर सवाल उठाती रही है। आरोप यही लगता था कि सभी पद कमल नाथ के पास हैं। अब कमल नाथ के पास सिर्फ प्रदेशाध्यक्ष का ही पद रह गया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!