पानी में डूबा जौलीग्रांट एयरपोर्ट, तो एम्स ऋषिकेश का इमरजेंसी वार्ड भी हुआ लबालब

The Hindi Post

देहरादून | उत्तराखंड में शुक्रवार रात से जारी बारिश ने कहर बरपा रखा है. राजधानी देहरादून से लेकर प्रदेश के तमाम जिलों में बारिश की वजह से हाल बद से बदतर हो चुके हैं. देहरादून के माल देवता में बादल फटने के बाद स्थिति और भी भयानक हो गई है. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया है. वहीं ऋषिकेश एम्स में पानी भर गया है जिसकी वजह से मरीजों और डॉक्टरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

देहरादून में बारिश ने किस कदर अपना रौद्र रूप दिखाया इसका अदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि माल देवता इलाके में सब कुछ तबाह हो गया है. कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट में भी पानी भरा हुआ है. रनवे भी पानी में डूब गया था लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन ने जल्द ही रनवे से पानी निकाल दिया. हालांकि एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में पानी भरा हुआ है. देहरादून एयरपोर्ट पानी से लबालब है.

ऋषिकेश एम्स के हालात भी कुछ ऐसे ही हैं. ऋषिकेश एम्स के इमरजेंसी वार्ड में पानी भर गया है. ऋषिकेश एम्स के ग्राउंड फ्लोर पर पानी ही पानी हो गया है. इमरजेंसी वार्ड में पानी भरने से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऋषिकेश एम्स और देहरादून एयरपोर्ट की स्थिति देखकर उत्तराखंड में बारिश के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!