कश्मीर: आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 2 जवान, 1 एसपीओ शहीद
श्रीनगर | उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एक गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के दो और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गए। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बारामूला के क्रीरि क्षेत्र में एक बाग में छिपे आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त गश्ती दल को निशाना बनाया।
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आईएएनएस को बताया कि आतंकवादियों ने घने कोहरे का फायदा उठाते हुए बाग से गोलीबारी की।
हमले के बाद अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गए हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। हमलावरों को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया गया है।
आईएएनएस