प्रचार का नया तरीका! पार्टी की कैंपेनिंग कंडोम के पैकेट से, पैकेट पर छपवाया पार्टी का सिंबल, दो दल आपस में भिड़े
अमरावती | आंध्र प्रदेश में एक साथ होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले ‘कंडोम राजनीति’ सामने आई है. सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) और मुख्य विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नाम और प्रतीक वाले कंडोम पैकेट के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद दोनों दलों में जुबानी जंग शुरू हो गई है.
दोनों पार्टियों ने राजनीति में नई गिरावट के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है.
वीडियो में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी और पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी के नाम और प्रतीक वाले कंडोम के पैकेट कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को बाँटे जा रहे हैं.
Andhra Pradesh: Condom packet videos with Political symbols go viral ahead of 2024 Elections. pic.twitter.com/b1tiHlszOK
— IANS (@ians_india) February 22, 2024
‘डेक्कन 24×7’ के हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए वाईएसआरसीपी ने X पर लिखा, “अपनी पार्टी के प्रचार के लिए लोगों को कंडोम बांट रहे हैं. यह किस तरह का पागलपन है? वे अब क्या वियाग्रा बांटना शुरू कर देंगे? क्या वे वहीं रुकेंगे या अपना स्तर और नीचे गिरा लेंगे.”
सत्तारूढ़ पार्टी पर पलटवार करते हुए टीडीपी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में कंडोम के पैकेट पर वाईएसआरसीपी का सिंबल छपा है.
बता दे कि राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ होने की संभावना है. टीडीपी ने वाईएसआरसीपी से मुकाबला करने के लिए अभिनेता पवन कल्याण की जन सेना के साथ गठबंधन किया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस