मशहूर मॉडल की आत्महत्या केस में बुरे फंसे आईपीएल स्टार, जानिए क्या है यह मामला

The Hindi Post

सूरत | भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा को सूरत पुलिस ने 27 वर्षीय मॉडल और फैशन डिजाइनर तानिया सिंह के आत्महत्या मामले में समन भेजा है.

तानिया सिंह 19 फरवरी को सूरत के वेसु इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थी. उनकी मौत को आत्महत्या का मामला माना जा रहा है. रिपोर्ट से पता चलता है कि तानिया सिंह और अभिषेक शर्मा करीबी दोस्त थे.

अधिकारियों ने बताया कि तानिया एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी और 18 फरवरी को देर रात घर लौटी थी. पुलिस तानिया सिंह की मोबाइल फोन और सोशल मीडिया एकाउंट्स की जांच कर रही है.

सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रारंभिक जांच में अभिषेक शर्मा और तानिया के बीच संबंध का पता चला है.

पुलिस ने अभी तक अभिषेक शर्मा से संपर्क नहीं किया है, लेकिन उन्हें औपचारिक नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है.

तानिया को सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते है. तानिया के पिता का नाम भंवर सिंह है. भंवर एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते है. उन्होंने ही सबसे पहले तानिया को मृत देखा था.

घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके चलते पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है.

इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!