हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक तनाव, इंटरनेट किया गया बंद

The Hindi Post

हरियाणा के नूंह में सोमवार को बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया.

इसके चलते राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर बुधवार तक क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं.

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा हस्ताक्षरित एक आदेश में कहा गया है, “ADCP हरियाणा और उपायुक्त नूंह द्वारा मेरी जानकारी में लाया गया है कि राज्य के नूंह में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है. इस घटना के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ है.” इसलिए नूंह में इंटरनेट पर रोक लगाई जाती है.

उपायुक्त प्रशांत पंवार ने इस मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए रात 8.30 बजे दोनों गुटों की बैठक बुलाई है.

नूंह के जिला अधिकारियों ने लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है. जिले में धरा 144 लागू की गई है. जिले में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि, व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर नजर रखी जा रही है.

प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!