इंदौर: स्कूल में 16 वर्षीय छात्रा अचानक गिरी और हो गई मौत

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

बीते बुधवार (25 जनवरी) को इंदौर में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई. 11वीं कक्षा की छात्रा वृंदा त्रिपाठी अपने स्कूल में अचानक बेहोश होकर गिर गई. उसको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अस्पताल में वृंदा को मृत घोषित कर दिया गया.

वृंदा के अंकल राघवेंद्र त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि 11वीं कक्षा की छात्रा वृंदा बुधवार को उषा नगर इलाके में अपने स्कूल में बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई. राघवेंद्र त्रिपाठी ने कहा, “हार्ट फेल होने से पहले वृंदा बिल्कुल ठीक थी. डॉक्टरों ने कहा है कि उसकी मौत संभवत: ठंड से हुई.”

उन्होंने कहा कि वृंदा को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

एक अधिकारी ने इस समाचार एजेंसी को बताया कि जिला अस्पताल में लड़की का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें पता चला कि संभवतः गिरने के कारण वृंदा की ठुड्डी पर चोट लगी थी और उसकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई.

दुखी परिवार ने वृंदा की आंखे दान कर दी हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!