न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I और वनडे सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का एलान

हार्दिक पंड्या (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

मुंबई | ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड में आगामी द्विपक्षीय T20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में भारत की कप्तानी करेंगे जबकि शिखर धवन वनडे टीम का नेतृत्व करेंगे. ODI सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल नहीं खेलेंगे. तीनों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप फाइनल के पांच दिन बाद शुरू होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऋषभ पंत को दोनों टीमों का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. तेज गेंदबाज उमरान मलिक को दोनों टीमों में शामिल किया गया है.

भारत 18 नवंबर से न्यूजीलैंड में तीन T20I और तीन ODI खेलेगा. T20I वेलिंगटन (18 नवंबर), माउंट माउंगानुई (20 नवंबर) और नेपियर (22 नवंबर) में खेले जाएंगे, जबकि ODI ऑकलैंड (25 नवंबर), हैमिल्टन (27 नवंबर) और क्राइस्टचर्च (30 नवंबर), में खेले जाएंगे.

NZ T20Is के लिए भारत की टीम:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (वीसी और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), डब्ल्यू सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड वनडे के लिए टीम:

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (वीसी और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), डब्ल्यू सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.

ians

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!