भारत के पहले सौर मिशन “आदित्य L1” ने ली सेल्फी, पृथ्वी और चंद्रमा की भी क्लिक की अद्भुत तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर (Photo: Pixabay)

The Hindi Post

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी यानि इसरो ने दो सितंबर को आदित्य L1 नाम के अंतरिक्ष यान को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया था. 128 दिन की अंतरिक्ष की यात्रा पूरी करने के बाद आदित्य L1 पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर लैग्रेंजियन पॉइंट के हेलो ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा. यहां से आदित्य L1 पर लगे पेलोड सूरज से संबंधित कई तरह के अध्ययन करेंगे और जरुरी जानकारी इसरो को भेजेंगे.

आदित्य L1 भारत का पहला सौर मिशन है. इस पर लगे कैमरों ने काम करना शुरू कर दिया है. अब ताजा अपडेट ये है कि इन कैमरों ने पृथ्वी और चांद की बेहद खूबसूरत तस्वीरें ली है जिन्हें इसरो ने शेयर किया है. यही नहीं आदित्य L1 ने एक सेल्फी भी ली है. इस सेल्फी में आदित्य L1 के कई उपकरण दिखाई दे रहे हैं.

बता दे कि आदित्य L1 पर लगे पेलोड फोटोस्फीयर, क्रोमोस्फीयर और सूरज की सबसे बाहरी परत कोरोना के बारे में अध्ययन करेंगे. जिस जगह पर आदित्य L1 को स्थापित किया जाएगा उस जगह से बिना किसी रुकावट के लगातार सूरज पर नजर रखी जा सकेगी. यहां से सूरज पर होने वाली गतिविधियों और इसके अंतरिक्ष के मौसम पर पड़ने वाले असर का अध्ययन किया जाएगा.

आदित्य L1 के सात पेलोड में से चार लगातार सूरज पर नजर रखेंगे, वहीं बाकी तीन पेलोड लैग्रेंजियन पॉइंट पर मौजूद अणुओं और वहां के हालात का अध्ययन करेंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!