भारतीय दंपत्ति अबू धाबी के अपने फ्लैट में मृत मिले

प्रतीकात्मक इमेज

The Hindi Post

अबू धाबी | एक भारतीय दंपत्ति अबू धाबी में अपने फ्लैट में मृत मिले हैं। वे वहां लगभग 18 साल से रह रहे थे। एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए यह जानकारी मिली है।

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, केरल के कोझीकोड के रहने वाले 57 वर्षीय जनार्दन पट्टियरी ट्रैवेल एजेंसी में काम करते थे और उनकी पत्नी 52 वर्षीय मिनिजा चार्टर्ड अकाउंटेंट थीं।

उनके एक सहयोगी और मित्र के अनुसार, दंपति की जीवनशैली “सामान्य” थी, लेकिन पट्टियरी ने हाल ही में अपनी नौकरी खो दी थी।

उन्होंने आगे कहा, “वे बहुत शांत लोग थे। मुझे याद नहीं है कि उनका कभी किसी के साथ कोई विवाद हुआ हो। पट्टियरी ने अपनी नौकरी खो दी थी। उन्होंने अपनी कार भी बेच दी थी। हम सभी दोस्त और सहकर्मी हैरान हैं। यह अप्रत्याशित है।”

दंपति का इकलौता बेटा अब भारत में बेंगलुरू में काम करता है।

मित्र ने खलीज टाइम्स से कहा, “गुरुवार शाम उनके बेटे ने मुझे फोन किया और कहा कि उसके माता-पिता पिछले चार दिनों से कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं। मैंने उनके घर गया। वहां के केयरटेकर ने बताया कि उसने कुछ दिनों से उन्हें नहीं देखा था। गुरुवार रात पुलिस ने उन्हें फ्लैट के अंदर मृत पाया।”

एक सामाजिक कार्यकर्ता उनके शवों को स्वदेश भेजने का मामला देख रहे हैं। शवों के कोविड-19 परीक्षण किए गए हैं।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!