INDIA गठबंधन की बैठक: संयोजक कौन होगा इस पर अभी फैसला नहीं, 13 सदस्यीय समन्वय समिति बनाई गई

Photo Credit: Twitter/Congress

The Hindi Post

मुंबई | विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने शुक्रवार को अपनी तीसरी बैठक में 2024 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का प्रस्ताव पारित किया.

अपने प्रस्ताव में, I.N.D.I.A. गठबंधन ने कहा कि विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था भी सहयोगात्मक भावना से की जाएगी.

गठबंधन ने 13 सदस्यीय संयुक्त समन्वय समिति बनाने का भी निर्णय लिया है.

गठबंधन ने कहा, “हम ‘इ‍ंडिया’ गठबंधन की पार्टियां, आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो, मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे (सीट शेयरिंग) की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी.”

प्रस्ताव में कहा गया है कि ‘इंडिया’ की पार्टियां सार्वजनिक सरोकार और अन्य महत्व के मुद्दों पर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करेंगी.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, राजद के तेजस्वी यादव, जेआईएम के हेमंत सोरेन, डीएमके के एमके स्टालिन, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, AAP के राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान, जनता दल-यूनाइटेड के लल्लन सिंह, सीपीआई के डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, संयुक्त समन्वय समिति के सदस्य होंगे.

पर अभी यह नहीं तय हुआ है कि इस समन्वय समिति का राष्ट्रीय संयोजक कौन होगा.

एक कांग्रेसी नेता ने बताया कि संयुक्त समन्वय समिति को एक एजेंडा सौंपा जाएगा जिसके तहत 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे का मुद्दा, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए मसौदा तैयार करना, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय या राज्य स्तर पर विभिन्न दलों के साथ संपर्क करना जैसे काम करने होंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!