T20 वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंचा अफ्रीका
पर्थ में रविवार को खेले गए भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया. मौजूदा विश्व कप में टीम इंडिया की यह पहली हार है.
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 20 ओवर में 133/9 पर रोक दिया और 19.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल कर ली.
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है.
सूर्यकुमार यादव ने की बेहतरीन बल्लेबाजी
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी. सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली. सूर्यकुमार ने केवल 40 गेंदे खेल कर 68 महत्वपूर्ण रन बनाए.
नहीं चले रोहित, राहुल ओर विराट
दक्षिण अफ्रीका की सधी गेंदबाजी के चलते, भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. टीम इंडिया के पांच विकेट 50 रनों के अंदर ही सिमट गए. कप्तान रोहित शर्मा (15 रन), उपकप्तान केल राहुल (9 रन), विराट कोहली (12 रन), दीपक हूडा (0 रन) हार्दिक पंड्या (2 रन) सस्ते में आउट हो गए.
सूर्यकुमार की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है क्योंकि मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने महत्वपूर्ण रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी नागीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए. यह विकेट थे रोहित, राहुल, विराट ओर हार्दिक के.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क