भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में दी करारी शिकस्त: भारतीय टीम की हार की भविष्यवाणी की थी IIT बाबा ने पर हुआ उसका उल्टा, अब बाबा की प्रतिक्रिया आई सामने

The Hindi Post

इंडियन क्रिकेट टीम के फैन्स और खास तौर पर विराट कोहली के चाहने वालों के लिए बीते रविवार का दिन होली और दिवाली दोनों ही था. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के 5वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी.

भारत और पाक के बीच जब भी मुकाबला होता है भारतीयों का जोश और भरोसा इंडियन टीम की जीत को लेकर हमेशा हाई होता है. लेकिन बार मामला थोड़ा अलग था. इस बार मैच से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस की जुबान पर भारत की जीत की दुआ थी, तो दिल में हारने का डर भी था. इसके पीछे की वजह आईआईटी बाबा की वह भविष्यवाणी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस बार भारत पाकिस्तान से हार जाएगा.

दरअसल IIT बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा था, “इस बार भारत को नहीं बल्कि पाकिस्तान की टीम को कामयाबी हासिल होगी. इस बार हरवा देंगे हम इनको. तब तो मानोगे? जिताके नहीं माने. इस बार मैं पहले से बोल रहा हूं. इंडिया नहीं जीतेगी. चाहे विराट कोहली और सबको बोल दो वो अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा लें. अब जीत के दिखा दो जाओ. मैंने मना कर दिया अब नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी. भगवान बड़ें हैं कि तुम बड़े हो. अब देखा जाएगा. उल्टा कर दिया इस बार मैंने.”

जब सोशल मीडिया पर ‘IIT बाबा’ की लगातार आलोचना होने लगी तो उन्होंने X पर पोस्ट लिखकर माफी मांग ली. उन्होंने विराट कोहली और टीम इंडिया की जीत की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मैं सभी से माफी मांगता हूं और आप सभी को जश्न मनाने के लिए कहता हूं. यह पार्टी टाइम है! मुझे मन ही मन पता था कि भारत जीतेगा.”

बता दें, कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की है. पूरे देश में जश्न का माहौल है.

इस जश्न के बीच लोग अब IIT बाबा की भविष्यवाणी पर सवाल उठाते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है. यूजर्स पोस्ट और कमेंट कर के उनसे सवाल पूछ रहे हैं. कोई बाबा की क्लास लगा रहा है तो कोई उनकी जमकर मौज ले रहा है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!