देश में नवंबर के बाद अब तक के सबसे ज्यादा करीब 44 हजार कोविड मामले

प्रतीकात्मक फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली  | देश में कोरोनावायरस के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में ही देश में संक्रमण के 43,846 मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 26 नवंबर को 44,489 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद से यह अब तक के सबसे बड़े दैनिक आंकड़े हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसके साथ ही अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,15,99,130 हो गई है। देश में लगातार 11 दिनों से मामलों में वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में दैनिक मामले बढ़ रहे हैं। लिहाजा केंद्र सरकार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर इस मसले पर काम कर रही है।

इसी दौरान देश में 197 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे देश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,59,755 हो गया है। देश में सक्रिय मामले भी बढ़ रहे हैं, अब इनकी संख्या 3 लाख पार कर 3,09,087 हो गई है। बीते एक दिन में 22,956 लोग ठीक हुए हैं। देश में अब तक कुल 1,11,30,288 रोगी ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। मामलों में वृद्धि के बीच शनिवार को कुल 11,33,602 परीक्षण किए गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

बता दें कि 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 4.46 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। इनमें से 16.12 लाख डोज शनिवार को दिए गए।

आईएएनएस

 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!