15 सेंकड में शख्स ने महिला को जड़े 20 थप्पड़, वीडियो आया सामने….

man thrashes woman in UP (1)

वीडियो से लिया गया स्क्रीनग्रैब (सोशल मीडिया)

The Hindi Post

15 सेंकड में शख्स ने महिला को जड़े 20 थप्पड़, वीडियो आया सामने….

 

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शराबी की गाली गलौज का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया. दरअसल पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने महिला को लात-घूसों से जमकर पीट दिया. लेकिन शराबी इंसान के महिला के साथ मारपीट करने की इस घटना को किसी ने रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद इसे पोस्ट कर दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला मोहल्ला आर्दशनगर का बताया जा रहा है.

हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर में एक युवक शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था. महिला द्वारा विरोध करने पर शराबी युवक ने सरेराह महिला पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. आसपास खड़े लोगों ने भी महिला को युवक से बचाने तक का प्रयास नहीं किया. लोग तमाशबीन बनकर खड़े होकर ये सब देखते रहे. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया. ख़बर चलने के बाद आरोपी शख्स अमन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 15 सेकंड के अंदर महिला को 15 से 20 थप्पड़ जड़ दिए. इसी बीच महिला ने भी युवक को धक्का देकर किसी तरह अपना पीछा छुड़ाया. धक्का लगने से युवक सड़क पर गिर गया और महिला ने भी उसे लातों व चप्पलों से जमकर पीटा. सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अमन नाम घर के खड़े होकर फोन पर गाली गलौज कर रहा था, महिला वहां से गुजर रही थी. महिला द्वारा जब विरोध किया गया तो उनके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगा. आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.


The Hindi Post
error: Content is protected !!