रेड लाइट एरिया में काम करने वाली महिला से प्यार, 5 साल से लिव-इन में रहे दोनों; फिर अचानक क्या हुआ कि शख्स ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)
नवी मुंबई | ठाणे के नवी मुंबई के तुर्भे में रेड लाइट एरिया में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका आरोपी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने महज दो घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया.
तुर्भे एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आबा पाटिल ने बताया कि आरोपी और महिला साल 2020 से साथ रह रहे थे. आरोपी को शुरू से ही पता था कि महिला देह व्यापार करती थी, लेकिन हाल ही में उसे शक हुआ कि महिला किसी और के साथ भी रिलेशनशिप में आ गई है. इसी बात को लेकर होली के दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि आरोपी ने महिला का गला दबा दिया और घबराकर मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को वाशी महानगर पालिका अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तुर्भे एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आबा पाटिल ने बताया, “हमें शुक्रवार दोपहर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने रेड लाइट एरिया में एक महिला को गला दबाकर बेहोश कर दिया है. हमने तुरंत टीम भेजी और आरोपी को महज दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच जारी है.”
इस घटना के बाद इलाके में सब सन्न है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
हत्या के बाद आरोपी को पुलिस ने वाशी इलाके से धर दबोचा. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी. पहले वह अपने पति के साथ यहां रहती थी और देह व्यापार कर अपने घर का खर्च चलाती थी. कुछ साल पहले उसके पति की बीमारी से मौत हो गई जिसके बाद उसका आरोपी के साथ रिश्ता बना.
IANS