पत्नी पर पति से मारपीट करने का गंभीर आरोप, अब हुआ कुछ ऐसा कि मांग रही है माफी

wife beats husband in Satna (1) (1)
The Hindi Post

सतना | मध्य प्रदेश के सतना में घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. पत्नी द्वारा मारपीट का पति ने छिपे हुए कैमरे से वीडियो बनाया और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. अब पत्नी अपने पति से समझौता करने के साथ माफी भी मांग रही है.

पूरा घटनाक्रम 20 मार्च की दोपहर का बताया जा रहा है, जिसमें सतना रेल विभाग में लोको पायलट के पद पर पदस्थ लोकेश माझी को उसकी पत्नी हर्षिता रैकवार अपनी मां और भाई की मौजूदगी में न केवल प्रताड़ित कर रही है, बल्कि मारपीट भी करती नजर आ रही है.

पति लोकेश का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित कर रही है, लगातार मारपीट करती है और उसके खिलाफ झूठे मुकदमे भी किए हैं. इतना ही नहीं, मारपीट करने के बाद आत्महत्या की धमकी दे रही है.

पीड़ित लोकेश ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर सतना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई. नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह के मुताबिक, लोकेश माझी ने शिकायत दी, जिस पर मामला दर्ज किया गया है.

पीड़ित लोकेश की ओर से दिए गए आवेदन में बताया गया है कि वह मूल रूप से सतना जिले के अजयगढ़ का निवासी है. उसका हर्षिता रैकवार के साथ जून 2023 में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न हुआ था. शादी के बाद से ही पत्नी, सास और साले ने रुपए और सोने-चांदी की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. पत्नी मुझे परिजनों से बात नहीं करने देती और गाली-गलौज के साथ ही मारपीट करती है.

लोकेश ने जो वीडियो बनाया है, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हर्षिता अजयगढ़ स्थित ससुराल में घर के बाहर बैठकर अपनी गलती मान रही है और समझौते की बात कर रही है.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!