तलाक की खुशी में शख्स ने मनाया जश्न, 40 लीटर दूध से किया स्नान, कहा- “पत्नी बार-बार…”, VIDEO

man takes bath with milk after getting divorce (1)
The Hindi Post

कहते हैं कि स्नान से तन और मन दोनों शुद्ध होते हैं. स्नान करना एक दैनिक क्रिया है. शुभ दिनों पर लोग पापों की क्षमा याचना के लिए नदी में स्नान भी करते हैं. इस बीच, एक युवक के दूध से नहाने का वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसा स्नान करने की वजह बेहद ही अजीबोगरीब है. युवक का हाल ही में पत्नी से तलाक हुआ है. युवक के अनुसार, उसको भारी चिंता से मुक्ति मिली है, इसलिए उसने दूध से स्नान किया.

युवक की पहचान असम के नलबाड़ी जिले के मुकलमुआ गांव निवासी माणिक अली के रूप में हुई. माणिक आज मन से मुक्त और प्रसन्न हैं. क्योंकि माणिक के ऊपर से एक भारी चिंता दूर हो गई. कहा जा रहा है कि कानूनी तौर पर अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद माणिक अब चिंताओं से मुक्त हैं. सुनने में अजीब लग रहा होगा. किसी से बड़ी हसरत से शादी करने के बाद अलगाव मन को कैसे खुशी दे सकता है? स्वाभाविक रूप से, यह सवाल कई लोगों के मन में उठेगा, लेकिन माणिक खुश हैं, प्रफुल्लित हैं, उन्मुक्त है. इसकी एक खास वजह यही है कि उसको उसकी पत्नी से मुक्ति मिल गई है.

माणिक की पत्नी का अवैध प्रेम प्रसंग था. माणिक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ दो बार भाग चुकी थी. वह बार-बार भाग जाती और माणिक उसे वापस ले आता. अपनी इकलौती बेटी का चेहरा देखते हुए, माणिक बार-बार अपनी पत्नी को स्वीकार करता रहा. लेकिन क्या पता कोई रिश्ता ऐसे ही मजबूती से बंधा हो. माणिक को चिंता में दिन बिताने पड़े. लेकिन इस बार, माणिक अपनी पत्नी को रोक नहीं सका. इसलिए, माणिक ने कानूनी तौर पर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया.

पत्नी से अलग होने के बाद, माणिक अब आजाद महसूस कर रहा है. इसलिए वे चार बाल्टी में लगभग 40 लीटर दूध डालकर नहाता हुए देखा गया. इस पर माणिक की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पति-पत्नी का रिश्ता एक पवित्र रिश्ता होता है. लेकिन जब उस रिश्ते में विश्वास की नींव कमजोर हो जाए, तो उसे निभाना मुश्किल हो जाता है. माणिक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ होगा. हालांकि, तलाक के बाद माणिक के दूध से नहाने की घटना ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है.


The Hindi Post
error: Content is protected !!