“खान साहब आपसे पहले ही कहा था कि फाइनल दिखने की ज़िद मत कीजिये।” पाक की हार पर इमरान की पूर्व पत्नी

फोटो: ट्विटर (प्रोफाइल इमेज)

The Hindi Post

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तानी टीम को मिली हार पर प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी ने चुटकी ली है।

खान की पूर्व पत्नी, रेहम ने ट्विटर पर लिखा कि, “खान साहब आपसे पहले ही कहा था कि फाइनल दिखने की ज़िद मत कीजिये।”

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। अब रविवार को उसका मुकाबला न्यूज़ीलैंड से होगा।

वही पाकिस्तानी टीम के हार जाने के बाद से उसके फैंस निराश है। वही इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाया ।

उन्होंने पाकिस्तान टीम को संबोधित करते हुए ट्विटर पर लिखा, “मुझे पता है इस वक़्त आप सब को कैसा महसूस हो रहा होगा क्योंकि मैंने भी क्रिकेट के मैदान पर निराशा देखी है। पर जिस तरह का क्रिकेट आपने खेला है उस पर आप सब को गर्व होना चाहिये।”

उन्होंने टीम ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई भी दी।

इस ट्वीट पर रेहम ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इमरान खान का मज़ाक उड़ाया।

रेहम, इमरान की दूसरी पत्नी रह चुकी है। पर दोनों शादी कुछ महीने ही चल पाई।

विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!