अल कादिर ट्रस्ट केस: इमरान खान को आठ दिन की रिमांड पर भेजा गया
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को NAB (नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो) कोर्ट ने 8 दिन की रिमांड में भेज दिया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अब 17 मई को इमरान खान को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
NAB कोर्ट ने यह फैसला अल कादिर ट्रस्ट केस में सुनाया है. NAB ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी पर उसे 8 दिन की ही रिमांड मिली है. अब NAB के अधिकारी इमरान खान से पूछताछ करेंगे.
इससे पहले, इस्लामाबाद की एक सत्र अदालत ने इमरान खान को तोशखाना मामले में आरोपित किया था.
भ्रष्टाचार के मामले में NAB के आदेश पर पाकिस्तानी रेंजर्स (अर्ध सैनिक बल) ने खान को मंगलवार को गिरफ्तार किया था.
उसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए रावलपिंडी ले जाया गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क