संभल हिंसा का वीडियो देख रही पत्नी ने की पुलिस की तारीफ तो पति ने दिया तीन तलाक
यूपी के मुरादाबाद में एक महिला अपने मोबाइल पर संभल हिंसा का वीडियो देख रही थी. उसने उपद्रवियों पर पुलिस कार्रवाई का समर्थन करते हुए तारीफ की. इससे महिला का शौहर नाराज हो गया और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया.
अब महिला ने एसएसपी ने शिकायत की है. एसएसपी ने मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र का है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि बिना वजह उसके पति ने तलाक दिया है.
महिला ने कहा कि जब वो मोबाइल पर वीडियो देख रही थी तभी उसका पति आ गया. वो नाराज हो गया और कहा कि तू काफिर है. महिला ने कहा कि मैंने जवाब में कहा कि अगर कोई पुलिस पर पत्थर मारेगा तो पुलिस को अपने बचाव का पूरा अधिकार है. जिससे पति नाराज हो गए और तलाक दे दिया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क