जम्मू-कश्मीर विधान सभा में भारी हंगामा, विधायकों के बीच हुई धक्का-मुक्की, मार्शलों को संभालनी पड़ी स्थिति, VIDEO

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को उस समय जमकर हंगामा हुआ जब विधायक खुर्शीद अहमद शेख (सांसद इंजीनियर रशीद के भाई) ने अनुच्छेद 370 से संबंधित एक बैनर सदन में लहराया. बीजेपी विधायकों ने इसका विरोध किया. खुर्शीद अहमद शेख के समर्थन में भी कुछ विधायक आ गए. इसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हो गई.

बीजेपी विधायकों की इस मुद्दे पर पक्ष में खड़े विधायकों के साथ धक्का- मुक्की और हाथापाई तक हो गई. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी IANS ने शेयर किया है. इसमें विधायक एक दूसरे को धक्का देते और हाथापाई करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, यह पूरा मामला अनुच्छेद 370 की वापसी से जुड़ा है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को अनुछेद 370 की बहाली को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया था. बीजेपी ने इसका विरोध किया था. विधानसभा के चौथे दिन यानि आज भी भाजपा का विरोध जारी रहा.

भाजपा नेताओं ने कहा कि देश की संसद द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने और भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस कार्रवाई को बरकरार रखने के बाद इसे बहाल करने के लिए प्रस्ताव पारित करना असंवैधानिक और अवैध है.

विधानसभा में अनुछेद 370 से संबंधित बैनर दिखाए जाने का बीजेपी विधायक और नेता विपक्ष सुनील शर्मा ने कड़ा विरोध किया.

हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर को सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा था. स्थिति को संभालने के लिए मार्शल्स को बुलाना पड़ा.

भाजपा विधायकों ने कहा है कि जब तक प्रस्ताव वापस नहीं लिया जाता, वे विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने देंगे.

 

 

Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!