महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन इस तारीख तक किया गया बंद

The Hindi Post

महाकुंभ नगर | महाकुंभ में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है. यात्रियों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेनों में आने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर रेलवे ने संगम रेलवे स्टेशन बंद करने का फैसला लिया है. रेलवे स्टेशन 17 फरवरी (आज) से 28 फरवरी तक बंद रहेगा. प्रयागराज में कुल नौ रेलवे स्टेशन हैं. जिनमें से संगम रेलवे स्टेशन मेला क्षेत्र के करीब स्थित है.

बता दें कि महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है. इससे पहले ही महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. शहर के भीतर और बाहर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. रविवार को छुट्टी होने के कारण से शहर और उसके आसपास के इलाकों में जाम देखा गया था. हालांकि, इस समय ट्रैफिक व्यवस्था ठीक चल रही है. कुछ-कुछ जगहों पर ही जाम की स्थिति है.

एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने रविवार को आईएएनएस से बातचीत की थी. उन्होंने कहा था, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो घटना घटी है, वह दुखद है. इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, जिस वजह से दिल्ली से चली ट्रेनें काफी देरी से प्रयागराज पहुंची हैं.”

उन्होंने कहा था, “महाकुंभ में खोए हुए यात्रियों के लिए खोया पाया केंद्र बनाया गया है. हर थाने में खोए हुए यात्रियों की रिपोर्ट लिखी जाती है. पुलिस द्वारा रोजाना बड़ी संख्या में खोए हुए लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का काम भी किया जा रहा है.”

एडीजी ने कहा कि प्रयागराज से सटे जितने भी बॉर्डर हैं, वहां पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. दिल्ली की घटना के बाद बॉर्डर वाले एरिया में खास ध्यान रखा जा रहा है. पिछले सप्ताह की तुलना में इस बार ज्यादा भीड़ बढ़ी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ज्ञात हो कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!