कैसे अवैध प्रवासियों को अमेरिका में जकड़ा जाता हैं हथकड़ियों और बेड़ियों में …, वीडियो आया सामने

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

अमेरिका में अब डोनाल्ड ट्रंप सरकार का शासन हैं. राष्ट्रपति ट्रंप अवैध प्रवासियों को लेकर सख्त है. इसी का नतीजा हैं कि अवैध प्रवासियों को अमेरिका से वापस उनके देश भेजा जा रहा हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासी भारतीयों को भी वापस भेज चुके हैं. अब तक अमेरिका से तीन फ्लाइट्स भारत आ चुकी हैं. इन फ्लाइट्स में भारतीय नागरिक सवार थे. इन सभी भारतीय नागरिकों पर आरोप हैं कि वे अवैध रूप से अमेरिका में घुसे थे.

हथकड़ियों में बंधे इन भारतीयों की तस्वीरों और वीडियो पर जमकर बवाल भी हुआ था. विपक्षी दलों ने इस व्यवहार के लिए अमेरिका की आलोचना की थी. साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को भी घेरा था.

इस सब के बीच व्हाइट हाउस ने हथकड़ियों में बंधे अवैध प्रवासियों का एक नया वीडियो पोस्ट किया है.

व्हाइट हाउस के आधिकारिक पेज पर पोस्ट किए गए 41 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वापस भेजे जाने वाले प्रवासियों को तैयार किया जा रहा है. डिपोर्ट किए जाने वाले एक प्रवासी को तैयार करते पुलिस अधिकारी को देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह अधिकारी प्रवासी शख्स को हथकड़ियां लगा रहा है.

एयरपोर्ट पर हथकड़ियां और चेन रखी देखी जा सकती है. इस वीडियो में हालांकि, डिपोर्ट किए जाने वाले शख्स का चेहरा नहीं दिखाया गया है. लेकिन उसके हाथों और पैरों में बेड़ियां लगाते हुए देखा जा सकता है. एक अन्य क्लिप में एक शख्स प्लेन में चढ़ता दिखाई दे रहा है. उसके पैरों में बेड़ियां बंधी हुई हैं.

दरअसल, इस वीडियो को दुनिया को एक संदेश देने के लिए पोस्ट किया गया हैं. अमेरिका दुनिया को बताना चाहता हैं कि जो लोग उसके देश में अवैध रूप से रह रहे हैं उन्हें इसी तरह से वापस उनके देश भेजा जाएगा.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!