पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के घर को सुरक्षाबलों ने बम से उड़ाया, बुलडोजर से गिराया, वीडियो आया सामने

पहलगाम हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन थोकर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित घर को सुरक्षा बलों ने बम से उड़ा दिया. आदिल थोकर उर्फ आदिल गुरी के रूप में पहचाने जाने वाले इस आतंकी पर पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद करने का आरोप है. वहीं, इस हमले में शामिल दूसरे स्थानीय आतंकी आसिफ शेख के त्राल स्थित घर को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया.
Jammu and Kashmir: The house of Lashkar-e-Taiba terrorist Asif Sheikh was blasted in Tral. Sheikh is believed to be involved in the Pahalgam terror attack pic.twitter.com/w5qzh1293g
— IANS (@ians_india) April 25, 2025
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के एक समूह ने पर्यटकों के बीच हिंदुओं को निशाना बनाया और उन पर गोलियों की बौछार कर दी थी. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे और भारत के अलग-अलग राज्यों से जम्मू-कश्मीर घूमने पहुंचे थे. आतंकवादियों में दो स्थानीय भी शामिल थे. सूत्रों ने बताया कि दोनों स्थानीय आतंकियों की पहचान बिजबेहरा निवासी आदिल हुसैन थोकर और त्राल निवासी आसिफ शेख के रूप में हुई है.
Watch: Authorities demolished the houses of two terrorists in Tral (Pulwama) and Bijbehara (Anantnag), suspected to be involved in the recent Pahalgam terror attack in Jammu and Kashmir pic.twitter.com/GIhDKIzQrZ
— IANS (@ians_india) April 25, 2025
आतंकी आदिल शेख का घर उड़ाया। आग के गोले सा फटा घर।
गद्दार आतंकी पहलगाम आतंकी हमले की साजिश में था शामिल। एक एक गद्दार आतंकी का घर डायनामाइट से उड़ा देना चाहिए।
भारत की पवित्र भूमि में इन आतंकियों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। pic.twitter.com/McQ2cSm3a6
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) April 25, 2025