विराट कोहली के कमरे के अंदर का वीडियो बनाने और लीक करने वाले शख्स को होटल ने हटाया, मांगी माफी

फोटो: सोशल मीडिया

The Hindi Post

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जो दरअसल होटल के एक स्टाफ मेंबर ने उनके (होटल) कमरे में घुस कर रिकॉर्ड किया था. विराट ने इसे अपनी निजता का हनन बताया और इस बारे में नाराजगी जताई.

वीडियो में कोहली के होटल रूम के अंदर का दृश्य देखा जा सकता है. वीडियो के सामने आने के बाद, अनुष्का शर्मा ने भी घोर आपत्ति जताई. क्रिकेट जगत के लोगों ने भी होटल स्टाफ की इस हरकत पर अपना विरोध दर्ज कराया.

अब इस मामले में पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) के होटल क्राउन ने माफी मांग ली है। होटल ने एक बयान में कहा कि उसने उन लोगों को निकाल दिया है जो वीडियो रिकॉर्ड करने में शामिल थे.

perthnow.com.au के अनुसार, क्राउन पर्थ के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हम बिना शर्त गेस्ट से माफी मांगते है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाते रहेंगे कि अब आगे ऐसी घटना न हो.”

होटल ने अपने बयान में आगे कहा कि इस तरह के व्यवहार के लिए हमारे पास शून्य सहनशीलता है. इसमें (मामले में) शामिल व्यक्तियों को हटा दिया गया है. साथ ही ओरिजिनल वीडियो को भी सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया है.

बयान में आगे कहा गया कि, “क्राउन होटल, थर्ड पार्टी कांट्रेक्टर के साथ मिलकर मामले की जांच कर रहा है और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम भी उठाएगा कि इस तरह की घटना दोबारा न हो.”

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!