ठंड के चलते छुट्टियों को बढ़ाया गया, जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल

0
773
Photo: IANS
The Hindi Post

उत्तर भारत में बढ़ती ठंड के कारण कई शहरों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश (में लखनऊ और नोएडा) समेत राजस्थान के भी कई शहरों के स्कूल बंद किए गए हैं.

दिल्ली में कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल 12 जनवरी तक बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने X पर एक पोस्ट में कहा, “मौजूदा ठंड के कारण दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे.”

वही लखनऊ में स्कूल अब 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. लखनऊ में 8वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टियां 10 तारीख तक बढ़ा दी गई हैं.

9वीं से 12वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग को दोपहर 10 बजे से 3 बजे तक कर दिया गया है.

दिल्ली से सटे नोएडा में जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. इस दौरान स्कूल बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकते हैं.

दरअसल, भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके आदेश जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दिए हैं.

बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण गौतमबुद्धनगर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त आठवीं तक के स्कूलों में छुट्‌टी घोषित की गई है. इससे पहले भी घने कोहरे और ठंड के चलते स्कूलों को बंद किया गया था.

नोएडा में आगामी एक सप्ताह तक भीषण सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. शनिवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह के समय कोहरा और तेज ठंड था.

9 जनवरी को बारिश के आसार हैं. इस दिन अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. इसके बाद 10 जनवरी को धूप निकलने के आसार हैं. वहीं, 11 जनवरी के बाद फिर फॉग और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक जाएगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post