दर्दनाक हादसा: कार पेड़ से टकराई, 4 दोस्तों की मौत, रो पड़े लोग ….

हिसार | हरियाणा के हिसार में मंगली रोड पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है. चारों एक शादी समारोह से लौट रहे थे कि रास्ते में उनकी कार बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार बहुत तेज रफ्तार में थी जिसके चलते मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी भयानक थी कि एयरबैग खुलने के बावजूद कोई नहीं बच सका. हादसे में एक युवक हितेश कार से बाहर गिर गया था जबकि बाकी तीन युवक कार में ही फंसे रह गए थे.
मृतकों की पहचान अंकुश (19), निखिल, हितेश और साहिल के रूप में हुई है. चारों दोस्त थे और पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ते थे. वे एक दोस्त की शादी में शामिल होने आए थे. परिजनों के मुताबिक, चारों दोस्त हरिकोट के पास एक पैलेस में शादी में शामिल हुए थे. लौटते वक्त हिसार से कुछ सामान लेने के बाद लौट रहे थे कि तभी हादसा हो गया. अंकुश अपने परिवार का इकलौता बेटा था और निखिल का बचपन से करीबी दोस्त था.
Haryana: Four young men died in a car crash on Mangali Road in Hisar while on their way to a wedding. The car lost control, hit a tree, and despite airbags deploying, the victims, including Ankush, Nikhil, Hitesh, and Sahil, could not survive. Police have launched an… pic.twitter.com/4BBtdnWF2v
— IANS (@ians_india) March 6, 2025
हादसा हरिकोट गांव के पास एक तीखे मोड़ पर हुआ. यह मोड़ पहले भी कई हादसों का कारण बन चुका है. हादसे की सूचना मिलते ही आजाद नगर थाना प्रभारी साधुराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरूआती जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है.