हिमानी नरवाल मर्डर केस: काले रंग के सूटकेस में हिमानी का शव ले जाता दिखा सचिन, VIDEO

कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली ही है. हिमानी का शव सूटकेस में (रोहतक – हरियाणा में) मिला था. इससे सनसनी फैल गई थी. अब इस हत्याकांड से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें हत्या आरोपी सचिन एक काला सूटकेस लेकर जाता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि इसी बैग में महिला का शव था. पुलिस की ओर से इस सीसीटीवी फुटेज को सत्यापित कर दिया गया है.
आपको बता दे कि यह वीडियो क्लिप हिमानी नरवाल के घर के बाहर लगे CCTV से लिया गया है. पुलिस ने सोमवार (03 मार्च) को बताया था कि आरोपी ने मोबाइल फोन के चार्जिंग केबल से हिमानी का गला घोंट दिया था. इसके बाद शव को सूटकेस में भर कर फेंक दिया था. सूटकेस रोहतक में बस अड्डे के पास पड़ा मिला था.
जो वीडियो सामने आया है उसमें आरोपी सूटकेस लेकर गली से चुपचाप जाते हुए दिख रहा है.
हिमानी नरवाल हत्याकांड के आरोपी सचिन की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. पूछताछ में पता चला कि वह सोशल मीडिया के जरिए करीब डेढ़ साल से हिमानी के संपर्क में था. सचिन का हिमानी के घर पर आना जाना था. हिमानी रोहतक के विजय नगर में अकेली रहती थी.
हिमानी के शव को सूटकेस में ले जाता आरोपी सचिन pic.twitter.com/wMW28Iio3w
— sushil kumar (@sushil1641993) March 3, 2025
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कबूला है कि उसने हिमानी की हत्या की है. पुलिस ने कहा कि दोनों के बीच कहासुनी हुई थी जिसके बाद आरोपी ने हिमानी की हत्या कर दी. हत्या क्यों की इस सवाल के जवाब में पुलिस ने कहा कि इस बारे में रिमांड के दौरान पूछताछ में पता चलेगा.
फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जहां उससे पूछताछ जारी है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क