टीके के दूसरे डोज के बाद हिमाचल के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

प्रतीकात्मक इमेज

The Hindi Post

शिमला | हिमाचल प्रदेश में एक डॉक्टर वैक्सीन की दूसरी खुराक प्राप्त करने के 27 दिनों के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। महिला डॉक्टर सोलन शहर के क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात हैं।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी मुक्ता रस्तोगी ने मीडिया को बताया कि वैक्सीन की दूसरी खुराक मिलने के 27 दिन बाद डॉक्टर में कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्हें 15 जनवरी को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी, जो जिले में सबसे पहले दी गई खुराक थी।

रस्तोगी ने कहा कि उनके सैंपल को मुंबई लैब में भेजा जाएगा, ताकि किसी म्यूटेंट स्ट्रेन (Mutant Strain) की उपस्थिति का पता लगाया जा सके।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!