“नमस्कार मोदी जी, थोड़ा सा घबरा गए क्या….” PM मोदी के “अडानी-अंबानी’ वाले बयान पर राहुल ने किया पलटवार, VIDEO

The Hindi Post

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके ‘अडानी-अंबानी’ वाले बयान पर पलटवार किया. राहुल ने पूछा है कि क्या वह घबरा गए हैं? राहुल गांधी ने PM मोदी से गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की सीबीआई और ईडी के जरिए जांच करवाने की मांग की है.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि पिछले पांच सालों से सुबह उठते ही अंबानी और अडानी के नाम की माला जपने वाले कांग्रेस के शहजादे ने उनसे कितना माल उठाया है जो लोकसभा चुनाव घोषित होते ही उन्होंने उन्हें गाली देना बंद कर दिया.

प्रधानमंत्री मोदी के बयान का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “नमस्कार मोदी जी, थोड़ा सा घबरा गए क्या? आमतौर पर बंद कमरों में अडानी-अंबानी की बात करते हैं. पहली बार पब्लिक में अडानी-अंबानी बोला. आपको यह भी मालूम कि ये टेम्पो में पैसा देते हैं. क्या आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है क्या? एक काम कीजिए, सीबीआई-ईडी को इनके पास भेजिए. पूरी जांच करवाइए, घबराइए मत. मैं देश से फिर से कहता हूं कि जितना पैसा नरेंद्र मोदी जी ने इनको दिया है, उतना ही हम देश के गरीब को देने जा रहे हैं. महालक्ष्मी योजना, पहली नौकरी पक्की योजना के जरिए से करोड़ों लखपति बनाएंगे. इन्होंने 22 अरबपति बनाएं हैं, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे.”

Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!