उत्तर भारत के इस शहर में आधी रात के बाद महसूस किए गए भूकंप के झटके…

earthquake 2 (1) (1)
The Hindi Post

रोहतक | हरियाणा के रोहतक में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 3.3 थी और इसका केंद्र रोहतक में था.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, 17 जुलाई को 12:46 बजे (भारतीय समयानुसार) हरियाणा के रोहतक में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई है. भूकंप का केंद्र रोहतक में 28.88 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.76 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था और इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी.

जानकारी के अनुसार, इस भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि, भूकंप के झटके महसूस होने के बाद घरों से लोग बाहर निकल आए.

इससे पहले, 11 जुलाई को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के जिलों में अचानक धरती हिलने लगी जिससे लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकलकर खुले में आ गए थे.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था. भूकंप के झटके शुक्रवार शाम 7:49 बजे महसूस किए गए थे और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 आंकी गई थी. इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.

इससे पहले 10 जुलाई की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके आए थे. उसका भी केंद्र झज्जर ही था. स्थानीय लोगों ने बताया था कि भूकंप का पहला झटका ज्यादा तेज था.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!