हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए
चंडीगढ़ | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। चौटाला ने खुद इसकी घोषणा की। ट्विटर पर अपने संक्रमण की जानकारी देते हुए चौटाला ने कहा कि उनके अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे और अब वह घर में एकांतवास में हैं।
जननायक जनता पार्टी के प्रमुख ने यह भी कहा कि बीते एक सप्ताह के दौरान जो लोग भी उनके सम्पर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें।
आईएएनएस