लेफ्टिनेंट नरवाल की अस्थियां गंगा में विसर्जित, परिवार ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

NARWAL

हरिद्वार में हर की पैड़ी पर भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां विधिवत पूजा-पाठ के साथ गंगा में विसर्जित की गईं (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

हरिद्वार | शुक्रवार को हरिद्वार में हर की पैड़ी पर भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां विधिवत पूजा-पाठ के साथ गंगा में विसर्जित की गईं. इस दौरान शहीद के पिता राजेश नरवाल, उनके मामा और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे. पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और भाजपा कार्यकर्ता भी इस अवसर पर हर की पैड़ी घाट पर पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. घाट पर मौजूद लोगों ने वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की और ‘शहीद विनय अमर रहें’ तथा ‘भारत माता की जय’ के जयकारे लगाए.

अस्थि विसर्जन के बाद शहीद के पिता राजेश नरवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरा बेटा तो शहीद हो गया लेकिन दुआ है कि भविष्य में किसी और के घर ऐसा हादसा न हो”. इस दौरान हर की पैड़ी पर मौजूद सभी श्रद्धालुओं की आंखें नम थीं. राजेश नरवाल ने इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े रहने के लिए देशवासियों को धन्यवाद दिया.

उन्होंने आगे कहा कि मैं भारत सरकार से सिर्फ इतना चाहता हूं कि मेरा बेटा तो शहीद हो गया लेकिन भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों. इसके लिए पुख्ता कदम उठाए जाने चाहिए.

बता दें कि घटना से करीब एक हफ्ते पहले ही विनय नरवाल की शादी हुई थी. विनय नरवाल अपनी पत्नी के साथ कश्मीर में छुट्टी मनाने गए थे. इस समय उनकी पोस्टिंग कोच्चि में थी. वह दो वर्ष पहले ही नौसेना में भर्ती हुए थे.

मालूम हो, कि 24 अप्रैल को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने विनय नरवाल के परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया था. दोनों नेताओं ने इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी और सरकार से अपराधियों को सजा दिलाने का आह्वान किया था.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात के दौरान कहा था, “यह घटना न केवल करनाल के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति है. विनय नरवाल ने अपने परिवार और समाज के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया. उनका जीवन उपलब्धियों से भरा था. इस घिनौनी वारदात ने हर देशवासी की आत्मा को झकझोर दिया है. हम सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. हमें पूरा विश्वास है कि देश इस हमले का करारा जवाब देगा.”

वहीं, विनय नरवाल के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी इस घटना को अमानवीय और बर्बर बताया था. उन्होंने कहा था, “यह बहुत ही दुखद और शर्मनाक घटना है. देश के दुश्मनों ने इस कायरतापूर्ण हमले को अंजाम दिया है. सरकार इस हमले का कड़ा जवाब देगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.”

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!