कुएं में मिले हैंड ग्रेनेड और कारतूस के खोखे…, कहां से आए ये?

hand grenade found in a well in Jabalpur (1)

Photo: IANS

The Hindi Post

जबलपुर | मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कुएं की सफाई के दौरान हैंड ग्रेनेड और कारतूस के खोखे बड़ी तादाद में मिले हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं आस-पास के लोगों से भी पूछताछ होगी.

मिली जानकारी के अनुसार, रांझी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमानाला के कुएं की शुक्रवार को सफाई चल रही थी. इसी दौरान कुएं से बड़ी मात्रा में हैंड ग्रेनेड और बंदूकों के कारतूस के खाली खोखे मिले.

नगर निगम की एमआईसी के सदस्य और पार्षद दामोदर सोनी ने संवाददाताओं को बताया है कि गर्मी के मौसम में नगर निगम द्वारा कुओं आदि की सफाई कराई जाती है. इसी क्रम में आमानाला के कुएं की सफाई कराई जा रही थी. उसी दौरान कारतूस आदि मिले हैं. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई हैं. इससे क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी को भी अवगत कराया गया है.

पार्षद सोनी ने आगे बताया है कि कारतूस आदि मिलने के बाद सभी सतर्क हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

यहां बता दें कि जिस इलाके के कुएं में यह हैंड ग्रेनेड और बंदूक के कारतूस मिले हैं, उस क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी आयुध निर्माणी सहित अन्य संयंत्र हैं. इस लिहाज से पुलिस भी सतर्कता से पूरे मामले की जांच कर रही है. राज्य में इन दिनों जल गंगा अभियान चल रहा है. इसके तहत तमाम जल स्रोतों को दुरुस्त किया जा रहा है, उनकी सफाई की जा रही है.

इसी क्रम में जबलपुर में भी नगर निगम द्वारा कुओं आदि की सफाई कराई जा रही है. आमानाला इलाके में भी कुएं की सफाई चल रही थी, उसी दौरान यह हैंड ग्रेनेड और कारतूस मिले हैं. यह कारतूस कितने पुराने हैं और कुएं तक कैसे आए हैं, इसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!