भीषण आग ने जमकर मचाया तांडव, 40 झुग्गियां जलकर हुई खाक, VIDEO

गुरुग्राम के सेक्टर-102 में लगी भीषण आग
गुरुग्राम | गुरुग्राम के सेक्टर-102 में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. कुछ ही मिनटों आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. इस आग की जद में आकर लगभग 40 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. इसके अलावा कबाड़ के कई ढेर भी जल गए. हालांकि, किसी जनहानि की सूचना नहीं है.
फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार तड़के 3:30 बजे भीम नगर फायर स्टेशन में यह सूचना दी गई कि सेक्टर 102 की झुग्गियों में आग लग गई है. हमने बिना समय गंवाए कई गाड़ियों को मौके पर भेजा. इसके बाद गुरुग्राम के सभी फायर स्टेशनों से गाड़ियों को घटनास्थल पर भिजवाया गया.
उन्होंने कहा, “इस आग में 40 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. अभी मौके पर 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. हमने काफी हद तक हालात को सामान्य कर दिया है. करीब 100 झुग्गियों को बचा भी लिया गया है. मौके पर हमारे कई कर्मचारी और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं.”
Gurugram, Haryana: A fire broke out in Sector-102’s slums and spread to nearby scrap materials around 3:30 AM on Wednesday. Firefighters managed to control it after several hours, with no casualties reported, though belongings were destroyed. Around six fire engines were deployed pic.twitter.com/3aROgzBTwB
— IANS (@ians_india) April 30, 2025
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अब तक आग लगने के कारण के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली है लेकिन बताया जा रहा है कि चाय बनाने के दौरान झुग्गियों में आग लग गई. आग लगने की वजह से झुग्गियों में रखे सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हो गया. इसके बाद लोग दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग बुझाने के लिए सुरक्षा उपकरणों को बढ़ाए जाने की मांग की है. अभी तक आग लगने से होने वाले नुकसान के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, प्रशासन ने स्थानीय लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.
IANS