गुजरात: एनसीबी-नेवी ने पकड़ी 2000 करोड़ कीमत की ड्रग्स, पाकिस्तान से भारत लाई जा रही थी

The Hindi Post

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और भारतीय नौसेना ने एक सयुंक्त अभियान में शनिवार को करीब 800 किलोग्राम नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप को जब्त किया. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 2,000 करोड़ आकी गई है.

यह अपने तरीके की पहली कार्यवाई है जिसमे दो केंद्रीय एजेंसियो ने मिलकर समुद्र के बीच में ही ड्रग्स को जब्त कर लिया. 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुताबिक, 800  किलो ड्रग्स में से 529 किलो अच्छी क्वालिटी की हशीश है. इसको पूरी तरह से जब्त कर लिया गया है.

ड्रग्स की खेप के बारे में सबसे पहले जानकारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को लगी थी. इस जानकारी को उसने भारतीय नवसेना के साथ से साझा किया, जिसके बाद एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया.

सूत्रों के अनुसार, यह ड्रग्स पाकिस्तान से भारत भेजी जा रही थी. अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसकी तफ़्शीश कर रही है की भारत में किसके पते पर यह ड्रग्स पहुँचनी थी.

सूत्रों ने कहा कि,  “जब्त की गई ड्रग्स को गुजरात के पोरबंदर पोर्ट पर लाया गया है”

एनसीबी के डायरेक्टर जनरल सत्य नारायण प्रधान ने एक स्टेटमेंट में कहा कि, “चार दिन ऑपरेशन चलाये जाने के बाद हमें 800 किलो नशीला पदार्थ जब्त करने में सफलता मिली है. यह भारतीय नौसेना के साथ मिल कर चलाया गया एक सयुंक्त अभियान था.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!