गुजरात: मोरबी पुल गिरने की घटना में बीजेपी सांसद के 12 रिश्तेदारों की मौत

भाजपा सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया (फोटो: फेसबुक)

The Hindi Post

गुजरात के मोरबी में रविवार शाम को पुल गिरने से 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वही हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है.

इस भीषण घटना में राजकोट से भाजपा सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया के परिवार के बारह सदस्यों की भी मौत हो गई है.

मोहनभाई कुंदरिया के निजी सहायक ने ANI को बताया कि, “भाजपा सांसद ने इस दुर्घटना में अपने परिवार के 12 सदस्यों को खो दिया है. मृतकों में पांच बच्चे भी शामिल हैं. सभी लोग उनकी बहन के परिवार के सदस्य थे.”

कुंदरिया ने दुर्घटना के बाद खुद मोरबी में घटनास्थल का दौरा किया और बचाव अभियान का जायजा लिया.

रविवार शाम को गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज गिर जाने से 56 बच्चों और 76 वयस्कों सहित 141 लोगों की मौत हो गई. मच्छू नदी में तलाशी अभियान चलाया गया था.

पुलिस ने मरम्मत/नवीकरण एजेंसी, एजेंसी प्रबंधक के साथ-साथ प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कर युद्धस्तर पर जांच शुरू कर दी है.

सोमवार सुबह तक, पुलिस ने एजेंसी के नौ लोगों को हिरासत में ले लिया था जिनमें इंजीनियर, प्रबंधक, बुकिंग क्लर्क और सुरक्षाकर्मी शामिल थे. उनसे पूछताछ की जा रही है और उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही आधिकारिक गिरफ्तारी दिखाई जाएगी.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!