गुजरात: मोरबी पुल गिरने की घटना में बीजेपी सांसद के 12 रिश्तेदारों की मौत
गुजरात के मोरबी में रविवार शाम को पुल गिरने से 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वही हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है.
इस भीषण घटना में राजकोट से भाजपा सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया के परिवार के बारह सदस्यों की भी मौत हो गई है.
मोहनभाई कुंदरिया के निजी सहायक ने ANI को बताया कि, “भाजपा सांसद ने इस दुर्घटना में अपने परिवार के 12 सदस्यों को खो दिया है. मृतकों में पांच बच्चे भी शामिल हैं. सभी लोग उनकी बहन के परिवार के सदस्य थे.”
कुंदरिया ने दुर्घटना के बाद खुद मोरबी में घटनास्थल का दौरा किया और बचाव अभियान का जायजा लिया.
Horrifying to see 141 innocents die in collapse of #Morbi bridge in Gujrat.Even more unfortunate that no one has taken responsibility or any one held accountable & that too in PM Modi’s state! We don’t want this decayed Gujrat model at all! pic.twitter.com/2OOAk4XScs
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) October 31, 2022
रविवार शाम को गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज गिर जाने से 56 बच्चों और 76 वयस्कों सहित 141 लोगों की मौत हो गई. मच्छू नदी में तलाशी अभियान चलाया गया था.
पुलिस ने मरम्मत/नवीकरण एजेंसी, एजेंसी प्रबंधक के साथ-साथ प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कर युद्धस्तर पर जांच शुरू कर दी है.
सोमवार सुबह तक, पुलिस ने एजेंसी के नौ लोगों को हिरासत में ले लिया था जिनमें इंजीनियर, प्रबंधक, बुकिंग क्लर्क और सुरक्षाकर्मी शामिल थे. उनसे पूछताछ की जा रही है और उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही आधिकारिक गिरफ्तारी दिखाई जाएगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)