मंदिर पर बम फेंकने वाले का एनकाउंटर…, VIDEO

अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड से हमला करता हुआ शख्स CCTV में हुआ था कैद (फोटो वीडियो से ली गई)
पंजाब के अमृतसर स्थित एक मंदिर पर ग्रेनेड अटैक के आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया है. शुक्रवार-शनिवार की रात हुआ हमला सीसीटीवी में कैद हो गया था. खबर है कि पुलिस ने जब दोनों आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो उनकी तरफ से गोलीबारी की गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी ढेर हो गया था. ग्रेनेड फेंके जाने की घटना खंडवाला क्षेत्र में हुई थी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर पर ग्रेनेड फेंकने का मुख्य आरोपी मारा गया है. संदिग्ध की पहचान गुरसिदक सिंह के रूप में हुई है. पुलिस की तरफ से जवाबी गोलीबारी में घायल होने के बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हालांकि, इस दौरान उसका एक अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गया है. फरार शख्स की पहचान विशाल के तौर पर हुई है.
Grenade attack on Temple in Amritsar, 2 attackers on bike were caught on CCTV #Amritsar #GrenadeAttack pic.twitter.com/VjyuT8Jxuf
— Veeresh Kumar (@VeereshKum9526) March 15, 2025
Punjab: An encounter took place near Hotel Radisson, Amritsar, with suspects who threw a hand grenade at a temple. Both were shot and are being taken to the hospital. The attack, captured on CCTV, occurred two days ago in Khandwala’s Thakurdwara Temple pic.twitter.com/gGKFDjKn3z
— IANS (@ians_india) March 17, 2025
और जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जायेगा.