पहले गाली-गलौज और फिर जमकर बरसे लात-घूंसे, नशे में धुत दो पक्षों का लिफ्ट में….

LIFT2
The Hindi Post

पहले गाली-गलौज और फिर जमकर बरसे लात-घूंसे, नशे में धुत दो पक्षों का लिफ्ट में….

 

ग्रेटर नोएडा | ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में मारपीट के कई मामले सामने आते रहते हैं. सोसाइटी के निवासियों से कभी गार्ड की मारपीट, तो कभी पार्किंग को लेकर विवाद की घटनाएं होती रहती हैं.

ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मिग्सन विन सोसाइटी से आया है. मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात सोसाइटी की एक लिफ्ट के अंदर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के लोग शराब के नशे में थे और इसी के चलते मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया.

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लिफ्ट में किस तरह से गाली-गलौज और लात-घूंसे चल रहे हैं. इतना ही नहीं, लिफ्ट के बाहर भी कुछ लोग इस झगड़े को देख रहे थे और उनमें से कुछ ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया.

घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने जानकारी दी कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सोसाइटी में रहने वाले अन्य चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि झगड़ा किन कारणों से शुरू हुआ और इसमें किन-किन लोगों की प्रत्यक्ष संलिप्तता थी.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!