सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की

फोटो: आईएएनएस
नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए कम किए हैं.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया, “ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया है. नई कीमतें 15 मार्च 2024 सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी.”
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम 2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है.
पेट्रोल और डीज़ल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।
वसुधा का नेता कौन हुआ?
भूखण्ड-विजेता कौन हुआ?
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ?
नव-धर्म… https://t.co/WFqoTFnntd pic.twitter.com/vOh9QcY26C— Hardeep Singh Puri (मोदी का परिवार) (@HardeepSPuri) March 14, 2024
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर थी जो अब 94.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी तरह मुंबई में प्रति लीटर 106.31 रुपए की जगह नई कीमत 104.21 रुपए प्रति लीटर की गई है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए प्रति लीटर की जगह नई कीमत 103.94 रुपए होगी. अगर चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 102.63 रुपए की जगह 100.75 रुपए प्रति लीटर होगी.
डीजल की कीमत दिल्ली में 89.62 रुपए की जगह अब 87.62 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी तरह मुंबई में डीजल की नई कीमत 94.27 रुपए प्रति लीटर की जगह 92.15 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 92.76 रुपए प्रति लीटर की जगह डीजल की नई कीमत 90.76 रुपए प्रति लीटर की गई है.
दूसरी तरफ चेन्नई में डीजल की कीमत 94.24 रुपए प्रति लीटर की जगह 92.34 रुपए प्रति लीटर हो गई है. नई कीमतें 15 मार्च 2024 सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस