पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश, जवान को भी लगी गोली

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

गोपालगंज | बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और कुख्यात अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश मारा गया है. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की सूचना है.

बताया जा रहा है कि मृतक अपराधी पर 50 हजार का इनाम था. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुठभेड़ की यह वारदात गोपालपुर थाने के रामपुर खुर्द गांव के पास नहर पर हुई. कुख्यात अपराधी मनीष यादव किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था जिसकी जानकारी पुलिस को हो गई.

बिहार एसटीएफ और गोपालगंज पुलिस की टीम अपराधी की तलाश में निकली. इस दौरान उसका सामना मनीष यादव से हो गया. पुलिस ने मनीष की चारों तरफ से घेराबंदी कर ली. इसके बाद सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उसने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मनीष गोली लगने से घायल हो गया. घायल अवस्था में इसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि मृतक अपराधी पर सरकार की ओर से 50 हजार का इनाम घोषित था. उसकी तलाश कई मामलों में थी. मृतक मनीष यादव उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला का रहने वाला था. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में गोली लगने से एसटीएफ का जवान रोशन कुमार जख्मी हो गया है जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.


The Hindi Post
error: Content is protected !!