ऑल-टाइम हाई पर सोना, पहली बार 1,00,000 रुपये पहुंची कीमत

Gold Depositphotos_768518512_XL (1) (1)

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo)

The Hindi Post

नई दिल्ली | देश में सोने की कीमत पहली बार 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई.

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 96,670 रुपये था जो दिखाता है कि बीते 24 घंटे में सोने की कीमत में 3,300 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है.

22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 97,600 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.

हाजिर के साथ वायदा बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है.

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह फेड रेट कट को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेडरल चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बीच मतभेद होना है. वहीं, अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वार और अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने को भी सोने के दाम में बढ़ोतरी का कारण माना जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है. सोने का भाव 3,480 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है जो सोने का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है.

कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह ने कहा, “सोने की कीमतें ऑल-टाइम हाई पर होने की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूएस फेड चेयर जेरोम पॉवेल के बीच फेड ब्याज दरों में कटौती को लेकर बढ़ता मतभेद है. इसके अतिरिक्त, डॉलर में कमजोरी और यूएस-चीन व्यापार युद्ध के कारण अनिश्चितताएं अन्य महत्वपूर्ण कारण हैं जिन्होंने सोने की कीमत को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.”

शाह ने आगे कहा, “सोने की कीमत ऊपर की ओर बढ़ रही है, डॉलर में गिरावट से अन्य करेंसी में सोना सस्ता हो जाएगा, जिससे मांग-कीमत में संतुलन बना रहेगा. हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 26 के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3,600 डॉलर प्रति औंस को पार कर जाएगी.”

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!