प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना छुपा कर ला रही थी एयर होस्टेस, एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

The Hindi Post

तिरुवनंतपुरम | राजस्व खुफिया निदेशालय यानि DRI ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस को सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई.

26 वर्षीय सुरभि खातून जो कोलकाता की रहने वाली है को मस्कट से केरल आने वाली फ्लाइट से उतरने से बाद गिरफ्तार किया गया. सुरभि केबिन क्रू सदस्य है.

सुरभि पर आरोप है कि उसने अपने शरीर में सोना छिपा रखा था. वह अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपा कर लाती हुई पकड़ी गई थी. बरामद किया गया सोना 960 ग्राम है जिसकी कीमत लाखों में है.

सुरभि के अलावा, DRI ने सोहेल नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है. सोहेल केरल के कन्नूर का रहने वाला है और सुरभि का वरिष्ठ सहकर्मी है. DRI सोहेल को इस मामले का मास्टरमाइंड मान रही है.

DRI को कुछ अहम सुराग मिले है जिसके चलते उसने जांच तेज कर दी है. जांच एजेंसी को केबिन क्रू के कई और सदस्यों पर संदेह है. DRI को लग रहा है कि सोने की तस्करी के इस मामले में और लोग शामिल हो सकते है. फिलहाल विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!