26 उंगलियों वाली बच्ची ने लिया जन्म, डॉक्टर ने बताया रेयर मामला

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

राजस्थान के डीग जिले में एक नवजात बच्ची सुर्खियों में है. इसकी वजह ये है कि उसकी 26 उंगलियां हैं. दोनों हाथों में 7-7 और 6-6 उंगलियां दोनों पैरों में हैं. परिजन बेटी को धोलागढ़ देवी का अवतार मान रहे हैं. खुशी मना रहे हैं. नवजात को देखने वालों की भीड़ लगी हुई है. अब जानते हैं कि इस मामले में डॉक्टरों का क्या कहना है.

दरअसल, कामा कस्बे के गोपीनाथ मोहल्ले में रहने वाले गोपाल भट्टाचार्य की 8 महीने की गर्भवती पत्नी सरजू देवी (25 साल) को 16 सितम्बर की रात को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाया गया. गोपाल सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल है और इन दिनों घर आया हुए है.

baby girl born with 6 fingers (1)

जब पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया तो चिकित्सक भी कुछ देर के लिए हैरान रह गए. इसकी वजह ये थी कि बच्ची की 26 उंगलियां हैं. इससे महिला और उसका परिवार बहुत खुश है. परिवार बेटी को धौलागढ़ देवी का अवतार मान रहा है.

कामा अस्पताल के चिकित्सक डॉ. बीएस सोनी ने बताया यह बहुत रेयर मामला है. 26 उंगलियां होने से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है. मगर, ये जेनेटिक विसंगति के चलते हो जाता है. बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है. महिला की ये दूसरी बेटी है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!