बाथरूम में 16 साल की छात्रा की मौत, इसका यह कारण आया सामने

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo)

The Hindi Post

यूपी के अलीगढ़ में गीजर से गैस लीक होने की वजह से 16 साल की एक छात्रा की मौत हो गई. घटना कुलदीप विहार कॉलोनी में हुई जहं 16 साल की स्कूली छात्रा माही की गीजर गैस लीक के कारण दम घुटने से मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब माही की मां पास की एक दुकान गई हुई थीं. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक माही की मां ने लौटने पर देखा कि बाथरूम का दरवाजा बंद था और माही उनकी आवाजों का जवाब नहीं दे रही थी.

माही के भाई माधव ने बताया कि बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद था, जो परिवार की एक एहतियातन आदत थी क्योंकि माही को पहले भी स्नान करते समय चक्कर आने की शिकायत हुई थी. परिजनों ने दरवाजा खोला और माही को तुरंत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिवार के सदस्यों ने बताया कि माही को दो साल पहले भी ऐसे ही एक घटना के दौरान बेहोशी आई थी, लेकिन तब वह ठीक हो गई थी. इस बार, बाथरूम में वेंटिलेशन की कमी और गीजर गैस लीक को मौत का कारण माना जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में गीजर से गैस लीक होने के कारण दम घुटने को मौत का कारण बताया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि गीजर का उपयोग करते समय उचित वेंटिलेशन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. माही के निधन से परिवार को गहरा सदमा लगा है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!