पत्नी संग इस देश में छिपा है भगोड़ा मेहुल चोकसी, जानकारी आई सामने

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | भगोड़ा व्यवसायी मेहुल चोकसी वर्तमान में बेल्जियम में रह रहा है. वह अब स्विट्जरलैंड जाने की प्लानिंग कर रहा है. पहले यह माना जा रहा था कि वह एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा था लेकिन अब एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “रेजीडेंसी कार्ड” मिलने के बाद वह अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प में रह रहा है.

बता दें कि भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी भारत में 13,500 करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले में कथित रूप से शामिल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने अब बेल्जियम से चोकसी के प्रत्यर्पण की मांग की है. हालांकि, भारतीय अधिकारियों ने अभी तक इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है.

रिपोर्ट के अनुसार, मेहुल चोकसी ने बेल्जियम में रेजीडेंसी कार्ड प्राप्त करने के लिए फर्जी दस्तावेजों और गलत जानकारी का इस्तेमाल किया, ताकि वह भारत प्रत्यर्पित होने से बच सके. वह अपनी भारतीय और एंटीगुआ नागरिकता को छिपाते हुए बेल्जियम सरकार से यह कार्ड प्राप्त करने में सफल रहा. रेजीडेंसी कार्ड मिलने के बाद उसे बेल्जियम में रहने और यूरोप में घूमने की छूट मिल गई है.

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि चोकसी स्विट्जरलैंड के एक फेमस कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए जाने की योजना बना रहा है. मेहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पर आरोप है कि दोनों ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से धोखाधड़ी के जरिए 13,500 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.

उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में बंद हैं और भारत को प्रत्यर्पित करने के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर किया है.


The Hindi Post
error: Content is protected !!