दबंग ने 4 लोगों को थार से कुचला, एक की मौत, क्षेत्र में तनाव…

Jeep Car AI Photo Deposit Photos (1)
The Hindi Post

बुलंदशहर | बुलंदशहर (यूपी) के सुनहरा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक दबंग ने थार गाड़ी से चार लोगों को कुचल दिया जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

एसपी सिटी बुलंदशहर, के शंकर प्रसाद (K. Shankar Prasad) ने बताया, “कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सुनहरा में दो पक्षों के विवाद के बीच एक पक्ष की गाड़ी के नीचे एक महिला आ गई. महिला की मृत्यु हो गई है जबकि चार अन्य घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में तहरीर प्राप्त कर ली गई है. इस मामले में एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले में छह लोग नामजद हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. गांव के हालात सामान्य हैं. पुलिस मौके पर लगाई गई है.”

ग्रामीणों के मुताबिक, कुछ लोग तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ा रहे थे जिसका विरोध करने पर नाराज दबंगों ने इन चार लोगों पर थार गाड़ी चढ़ा दी जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. कोतवाली देहात में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

पुलिस ने बताया कि मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग गया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!