दर्दनाक हादसा: नदी में नहाने गए चार छात्र डूबे, तीन के शव बरामद; स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकले थे

सांकेतिक तस्वीर (हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली में एक दुखद घटना घटी है. यहां 15 से 17 साल की उम्र के दसवीं कक्षा के चार छात्र यमुना नदी में डूब गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को बुराड़ी पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें तीन लोगों के यमुना नदी में डूबने की सूचना मिली.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर), एमके मीणा ने कहा, “एक पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. यहां चार लड़के यमुना में डूब गए थे. सभी की उम्र 15 से 17 साल के बीच थी.”

मृतक 10वीं कक्षा के छात्र थे. ये लड़के आपस में दोस्त थे और लोनी के रामपार्क के रहने वाले थे. उनके परिजनों के मुताबिक वे मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकले थे.

डीसीपी ने कहा, “जब वे वापस नहीं लौटे तो उनके माता-पिता ने उनकी खोजबीन शुरू की. उनको ढूंढ़ते-ढूंढ़ते वे यमुना नदी के किनारे पहुंचे जहां उन्हें उनके कपड़े पड़े मिले.”

इसके बाद, एक नाव और तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया.

अधिकारी ने कहा, “तीन शव मिल गए है जबकि चौथे शव की तलाश अभी भी जारी है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!